Cloud Banner
जानें किस कारण बीज नहीं होते हैं अंकुरित
Cloud Banner
कई बार किसान भाई अपने खेतों में फसलों के बीजों की बुआई तो कर देते हैं, लेकिन वो बीज अंकुरित नहीं हो पाते हैं.
Cloud Banner
ऐसी परिस्थिति में किसान जान ही नहीं पाते हैं की आखिर किस कारण उनके बीजों में अंकुरण नहीं हो पाता है.
Cloud Banner
यदि बीज की बुआई करने पर उनमें अंकुरण न हो तो इसके कई कारण होते हैं जैसे- घर पर रखे बीज बहुत पुराने हो सकते हैं.
Cloud Banner
अगर आप दुकानों से बीज खरीदते हैं तो वह एक्सपायर हो चुकी होती है.
Cloud Banner
मिट्टी में नमी की कमी होने के कारण बीजों में अंकुरण नहीं हो पाता है.
Cloud Banner
बीज बहुत गहराई में या बहुत ऊपर बोये जाने के कारण अंकुरण नहीं हो पाता है.
Cloud Banner
बीजों की समय से बुआई नहीं होने के कारण अंकुरण नहीं हो पाता है.
Cloud Banner
मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने की वहज से अंकुरण नहीं हो पाता है.
Cloud Banner
अत्यधिक ठंढ या अत्यधिक नमी होने के कारण भी अंकुरण नहीं हो पाता है.
Cloud Banner
अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए
यहाँ क्लिक करें