Cloud Banner
पशु का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाए?
Cloud Banner
अक्सर सर्दियों में पशुओं के दूध का उत्पादन कम हो जाता है.
Cloud Banner
ऐसे में अगर आप लगातार पशुओं के दूध को बरक़रार रखना चाहते हैं तो इन बातों का जरुर ध्यान दें.
Cloud Banner
दुधारु पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए आहार में गेहूं, मक्का, जौ, चना दाल का छिलका, ज्वार, सरसों, बिनौले की खली खिलाएं.
Cloud Banner
पशुओं के दूध को मेंटेन रखने के लिए 150 से 200 ग्राम सर्दियों में रोजाना गुड़ देना चाहिए.
Cloud Banner
ऐसे में पशुओं का दूध बढाने के लिए उर्जा देने वाली तुड़ा और पैडी को खिलाना चाहिए.
Cloud Banner
सर्दियों में पशुओं की पाचन क्रिया को बढ़ाने के लिए पशुओं के लिए अनुकूल हरा चारा खिलाना चाहिए.
Cloud Banner
पशुओं को ताजा या गुनगुना पानी पिलायें, अधिक देर से रखी हुई ठंडी पानी नहीं पिलाना चाहिए.
Cloud Banner
डेयरी फार्मिंग में काम आने वाले उपकरण और उनके उपयोग के बारे में जानने के लिए
यहाँ क्लिक करें