ये 4 किसान नहीं माने जायेंगे सम्मान निधि योजना के पात्र, जानें कहीं आप तो नहीं
बहुत से किसान फर्जी तरीके से सम्मान निधि योजना का लाभ लेते चले आये हैं.
लेकिन अब सरकार सभी अपात्र किसानों को फ़िल्टर करके इस योजना से हटा रही है.
आइये जानते हैं 4 प्रकार के अपात्र किसानों के नाम.
1-
संवैधानिक पद पर काम कर चुके या कर रहे.
2-
सांसद, विधायक, पूर्व, मौजूदा मंत्री, मेयर, पंचायत प्रमुख.
3-
केद्र और राज्य सरकार के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी.
4-
ऐसी सभी अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी जिनकी महीने की पेंशन 10 हजार या इससे ज्यादा है.
अब ऐसे किसानों को सरकार तेजी से फ़िल्टर करके योजना से बाहर कर रही है.
PM किसान सम्मान निधि योजना ekyc करने के लिए निचे क्लिक करें
यहाँ क्लिक करें