Cloud Banner
अब खाली पड़ी बेकार और बंजर भूमि से किसान कमाएंगे पैसे
Cloud Banner
भारत के लगभग सभी राज्यों में बेकार और बंजर जमीन वर्षों से खाली पड़ी हुई हैं.
Cloud Banner
ऐसे में राजस्थान सरकार ने सौर कृषि आजीविका योजना लाँच किया है. जिसके तहत किसान अपनी बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगवा कर अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं.
Cloud Banner
सरकार द्वारा जारी इस योजना से सोलर उर्जा प्लांट को स्थापित करने वाली कम्पनियां डैरेक्ट किसानों से जुड़ सकेंगे.
Cloud Banner
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बंजर भूमि को लीज पर देने के लिए पंजीकृत करना होगा.
Cloud Banner
Solar Krishi Ajivika Yojna के अंतर्गत PM कुसुम योजना के तहत सौर उर्जा स्थापित करने के लिए डेवलेपर को 30% तक की सब्सिडी प्रवाहित की जाएगी.
Cloud Banner
किसानों को सौर उर्जा प्लांट लगवाने के लिए 1180 रुपये पंजीकरण शुल्क तथा सौर उर्जा संयत्र के विकासकर्ता को 5900 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करने होंगे.
Cloud Banner
दोनों पक्षों से पंजीकरण शुल्क जमा होने के बाद जमीन का सत्यापन किया जायेगा.
Cloud Banner
इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान का स्थाई मूल निवासी होना जरुरी है.
Cloud Banner
सौर कृषि आजीविका योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए
यहाँ क्लिक करें