चीन ने लांच की धान की नई प्रजाति, एक बार बोने पर 8 साल देगी पैदावार
कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद चीन ने विकसित की धान की नई प्रजाति.
चीन की नई तकनीक ने धान किसानों को दिया छप्परफाड़ तोहफा.
अभी तक किसान प्रतिवर्ष धान की बुआई और कटाई करते थे.
लेकिन अब चीन ने धान का ऐसा बीज बनाया है जिसे एक बार बोने के बाद 8 साल तक पैदावार मिलती रहेगी.
चीन द्वारा जारी PR23 नामक धान से फसल नुकसान किसानों की समस्या होगी दूर.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, PR23 प्रजाति एक हेक्टेयर में 6.8 टन उपज देती है.
पीआर23 धान की 1970 से चल रही थी रिसर्च.
यह अफ्रीका के जंगली बारहमासी किस्म के रेगुलर वार्षिक चावल ओरिजा सैटिवा के क्रॉस-ब्रीडिंग से तैयार किया गया है.