यूरिया की बढती किल्लत के बीच जानें ताजा भाव
यूरिया खाद के रेट अभी 280 रुपये प्रति बोरी चल रहे हैं.
जबकि कुछ दुकानों पर इसके एक बोरी की कीमत 320 रूपये भी है.
रबी की फसल गेहूं की बुआई के पहले और बाद में यूरिया की टापड्रेसिंग बहुत ही जरुरी होती है.
ऐसे में सभी किसानों को यूरिया खाद की जरुरत होती है.
यूरिया खाद के छिड़काव से गेहूं की फसल हरी रहती है.
जिससे फसल का उत्पादन भी बढ़ता है.
अगर किसान चाहें तो यूरिया खाद की जगह नैनो यूरिया लिक्विड का इस्तेमाल गेहूं में कर सकते हैं.
यह दानेदार यूरिया से सस्ती है.
फसलों के लिए 500 ml-नैनो यूरिया किस प्रकार सहायक है, जानें कीमत, फायदे और उपयोग की विधि
Learn more