MSP पर हो रही कपास की खरीद से किसानों की बल्ले-बल्ले
1 अक्तूबर से हरियाणा में फसलों की खरीद शुरू हो गई है
इस वर्ष बारिश के कारण फसलों की उपज बहुत ही कम हुई है
जिस कारण पिछले साल की अपेच्छा भाव अधिक मिल रहा है
पिछले वर्ष कपास के भाव 5200-5800/कुंतल था
जबकि इस वर्ष 8500-9000/कुंतल भाव मिल रहा है
अधिक भाव मिलने से किसानों की मोटी कमाई हो रही है