लौकी की काशी गंगा किस्म की बढ़वार मध्यम होती है। यह लौकी करीब 30 cm लंबा और 6-7 cm चौड़ी होती है। जिसका वजन लगभग 800 से 900 ग्राम को होता है।
लौकी की पूसा कोमल किस्म 70 दिनों में तैयार हो जाती है। जिसकी औसत पैदावार 450 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है।
नरेंद्र रश्मि लौकियों का वजन 1 किलोग्राम होता है। जो छोटे और हल्के हरे रंग के होते है। और इस किस्म की औसत पैदावार 30 टन प्रति हेक्टेयर तक है।