सरकार ने हर्बिसाइड्स ग्लाइफोसेट के उपयोग पर लगाई रोक
आजकल किसान अवांछनीय वनस्पतियों को नियंत्रित करने के लिए हर्बिसाइड्स रसायन का अंधाधुंध स्प्रे कर रहे हैं.
लेकिन सरकार ने हर्बिसाइड्स रसायन के छिड़काव के स्प्रे पर पाबन्दी लगा दी है.
सरकार ने इस दवा पर रोक लगाते हुए कहा की इससे लोगों को बहुत खतरे होते हैं.
लेकिन वैश्विक अध्ययन और नियामक निकायों का हवाला देते हुए
"एग्रो-केमिकल फेडरेशन ऑफ इंडिया" ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.
एग्रो-केमिकल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक कल्याण गोस्वामी ने कहा की ग्लाइफोसेट सुरक्षित है.
भारत ही नहीं बल्कि 160 देशों में हर्बिसाइड्स रसायन का इस्तेमाल होता है
लेकिन सरकार ने कम्पनियों से उत्पादन और पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस करने का आदेश दे दिया है.
(ग्लाइफोसेट बैन)सरकार हुई सख्त! अब किसान नहीं कर सकेंगे इस रसायन का स्प्रे, पढ़ें पूरी खबर
Learn more