चना ऐसी फसल है जिसमें बहुत कम पानी की जरुरत होती है
चने से अच्छी पैदावार के लिए डब्लूसीजी-1, डब्लूसीजी-2 पूसा-256, केडब्लूआर-108, डीसीपी 92-3, केडीजी-1168, जीएनजी-1958, जेपी-14, जीएनजी-1581, गुजरात चना-4, के-850, (आरएसजी-936), की बुआई करनी चाहिए
उर्वरक का प्रयोग मिट्टी की जांच के हिसाब से करें
20 kg यूरिया, 40 DAP अंतिम जुताई के वक्त डालें
दीमक से बचाव के लिए मिट्टी में अंतिम जुताई के वक्त दानेदार 4G डालें