कई दिनों से रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के कारण गेहूं का निर्यात अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ गया है. जिससे किसानों को गेहूं के दाम ऊंचे मिल रहे हैं.
गेहूं के बाद अब भारतीय मक्का की डिमांड भी बढ़ती जा रही है
2019-20 में 3.70 टन मक्का का निर्यात हुआ था.
जबकि 2020-21 में 28.79 टन मक्का का निर्यात अब तक हो चुका है
मक्का के साथ धनिया में भी आया उछाल
धनियाँ मसाला की प्रमुख फसल है जो पुरे वर्ष उपयोग की जाती है
इस वर्ष धनिया की पैदावार में 20% की बढ़ोतरी हुई है
2019-20 में धनिया का निर्यात 47135 टन हुआ था
और 2020-21 में धनिया का निर्यात 57 हजार टन तक हो चुका है
वर्तमान समय में धनिया के भाव 8820 रुपए से लेकर 14000 रुपए तक बिक रहे हैं