फूलगोभी से किसानों की हो रही है बम्पर कमाई, जानें ताजा भाव
पिछले साल की अपेच्छा इस वर्ष किसानों को गोभी के दोगुने भाव मिल रहे हैं
जिससे किसानों के चहरे पर मुस्कान की लहर दिख रहा है
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की पिंडरा सब्जी मंडी में
पिछले कुछ हप्तों से गोभी के भाव 25 से लेकर 45 रूपए/गोभी बिक रहे हैं
मीडियम गोभी के फूल 25 से 35 रूपए/गोभी बिक रहे हैं
बड़े साइज के गोभी के फूल 35 से 45 रूपए/गोभी बिक रहे हैं
ऐसा माना जा रहा है की इस वर्ष गोभी की फसल कम लगी हुई है
वाराणसी के इस मंडी में गोभी की आमदनी कम होने से ब्यापारी को पर्याप्त सब्जी नहीं मिल पा रहे हैं