धड़ाम से गिरे फूलगोभी के रेट, जानें ताजा रेट
महीनों से असमान छू रहे गोभी के दाम में भरी गिरावट आई है
जिससे किसानों की कमाई कम हो रही है
उत्तर प्रदेश की वाराणसी जिले के पिंडरा सब्जी मंडी में
पिछले कुछ हप्तों से गोभी के भाव में गिरावट आई है
25 से 35 रूपए में बिकने वाली अब 5 से 15 रूपये में बिक रही है
अब बड़े साइज के गोभी के फूल 35 से घटकर 15 रुपये में बिक रहे हैं
छोटी साइज के फूल गोभी 2 से 4 रूपये में बिक रहे हैं
वाराणसी के इस मंडी में गोभी की आमदनी अधिक होने से दुसरे सब्जियाँ भी सस्ते हुए हैं