गेहूं के भाव में आई बम्पर तेजी, जानें ताजी ख़बरें
सरकार ने गेहूं के दामों को मेंटेन रखने के लिए निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाया था
इसके बावजूद भी गेहूं की कीमतों उम्मीद से अधिक उछाल देखने को मिल रहा है
15 मई को निर्यात पर प्रतिबन्ध के पहले गेहूं का भाव 2150 के लगभग था
राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताह गेहूं गे भाव उछाल लेते हुते 2570 रूपये/कुंतल तक चला गया
जबकि मंडियों में हुई सरकारी खरीद में भारी गिरावट देखी गई थी
दिल्ली के गेहूं कारोबारियों का अनुमान है की
आने वाले त्योहारों वाले दिनों में गेहूं का थोक भाव 2600/कुंतल के पार जा सकता है