बैंगन की खेती में फली एवं तना छेदक कीट बहुत नुकसान पहुंचाते हैं.
फली एवं तना छेदक कीट गुलाबी रंग के कीड़े होते हैं.
इनके प्रकोप से बैंगन में 70 से 80% उत्पादन की हानि होती है.
फली एवं तना छेदक कीड़े के प्रकोप से बैंगन को बचाने के लिए BIO AK-57 की 25ml+10 ग्राम कारटाप+20 ग्राम एसिटाल 15 लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे करना चाहिए.
बैंगन में फली एवं तना छेदक का प्रकोप गर्मियों में और बारिश में अधिक होता है.