
टमाटर की खेती भारत में सर्दी से लेकर पुरे गर्मियों तक भरपूर की जाती है. गर्मियों के मौसम में टमाटर की खपत बहुत अधिक होती है. क्योंकि इन दिनों बहुत से स्थानों पर अधिक तापमान के कारण पानी की बहुत किल्लत होती है. इसलिए ऐसे स्थानों पर गर्मियों में टमाटर की खेती करना बहुत डिफिकल्ट हो जाता है. गर्मियों के बढ़ते तापमान में गर्म हवा और लू चलने के कारण टमाटर के फूल कटकर गिरने लगते हैं. जिससे टमाटर की उपज 60 से 80 प्रतिशत प्रभावित होता है.
टमाटर में फूल गिरने से रोकने के लिए किसान तमाम प्रकार के टमाटर में खाद देते है और फल-फूल की दवा का छिड़काव भी करते हैं. लेकिन किसानों का प्रयास विफल हो जाता है. नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं की टमाटर के फूल क्यों गिर जाते हैं और इन्हें कैसे रोका जाय. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
हाइब्रिड टमाटर की खेती करें
गर्मियों में तापमान बढ़ते और घटते रहते हैं. इन दिनों टमाटर में फूल गिरने का कारण यह होता है की जब दिन का तापमान 35 डिग्री से ऊपर और रात का भी तापमान इसके आसपास हो तब टमाटर की पत्तियों का सिकुड़ना और टमाटर में फूल झड़ना शुरू हो जाता है और इन्हें रोकना बहुत ही मुश्किल होता है.
ऐसे में टमाटर से फूलों को गिरने से रोकने के लिए किसान को चाहिए की हमेशा हाइब्रिड टमाटर की खेती करें, साथ ही ऐसे वैरायटी की टमाटर लगायें जो आपके क्षेत्र और जलवायु के लिए टमाटर की सबसे अच्छी किस्म हो. कभी-कभी किसान किसी भी टमाटर की किस्मों की बुआई कर देते हैं और उनको टमाटर से भरपूर पैदावार नहीं मिल पाता है.
टमाटर में खाद का प्रयोग
फसल चाहे कोई भी पौधों की ग्रोथ एवं अधिक पैदावार लेने के लिए टमाटर में खाद का भी बहुत बड़ा योगदान होता है. इसलिए किसान को चाहिए की टमाटर में खाद का प्रयोग उचित मात्र में करें. बहुत से किसान तेजी से टमाटर की ग्रोथ के लिए टमाटर में सल्फर का उपयोग, यूरिया का उपयोग, पोटाश इत्यादि उर्वरकों का प्रयोग करते हैं जिससे टमाटर में फूल झड़ने लगते हैं. इसलिए टमाटर में खाद का उपयोग उचित मात्रा में करना चाहिए, न ही ज्यादा कम करना चाहिए और न ही ज्यादा अधिक.
टमाटर में कैल्शियम का प्रयोग
खेतों में लगे फसल हो या कोई मनुष्य ही क्यों न हों, कैल्शियम की कमी होते ही उनमे कमजोरी का आभास होने लगता है. टमाटर में कैल्शियम की कमी के कारण भी टमाटर की उपज पर काफी प्रभाव पड़ता है. अतः टमाटर में फूलों को गिरने से रोकने के लिए कैल्शियम का बहुत बड़ा योगदान होता है. ऐसे में गर्मियों में बढ़ते तापमान में टमाटर के फूलों को गिरने से रोकने के लिए फूल आते समय कतारों कैल्शियम देकर सिंचाई करनी चाहिये.
टमाटर में बोरान पाउडर का इस्तेमाल
टमाटर की खेती में बोरान पाउडर डालने से टमाटर में फूल अधिक आते है, सर्दियों में टमाटर फटने से बचाते हैं.साथ ही टमाटर में फूल झड़ने की समस्या भी ख़त्म होती है. बोरान पाउडर का प्रयोग सिंचाई के समय खाद में मिलाकर मिट्टी में दिया जाता है और इसका पानी में घोल बनाकर टमाटर के पौधे की खड़ी फसल में छिड़काव भी किया जाता है.
टमाटर में फूल झड़ने से रोकने के लिए टमाटर की खेती में फूल आने के समय 25 ग्राम बोरान पाउडर 15 लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे करना चाहिए. तथा 1 किलो कैल्शियम में 25 ग्राम बोरान पाउडर मिलाकर प्रति बिस्सा के हिसाब से कतारों में देकर सिंचाई करनी चाहिए.
टमाटर में करें उचित सिंचाई
सब्जियों में अधिक फूल आने, फूल झड़ने से बचाने के लिए, पौधे स्वस्थ रहने तथा कई रोगों से बचने के लिए खेती में उचित सिंचाई का बहुत महत्त्व है. गर्मियों के सीजन में अधिक तापमान, तेज हवा की वजह से पानी की खपत अधिक होती है. इन दिनों पानी की कमी के कारण टमाटर में फूल बहुत तेजी से गिरने लगते हैं. इसलिए गर्मियों में टमाटर के फूलों को गिरने से रोकने के लिए सिंचाई दो दिन के अंतराल पर करनी चाहिए. इस बात का ध्यान रहे की सिंचाई हमेशा सुबह या शाम को करनी चाहिए. दोपहर में पानी भरने से धुप के कारण पानी गर्म होता है जिससे पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है.
टमाटर में फल लगने के लिए सबसे पहले टमाटर में फूल गिरने की समस्या को कम करना होगा, क्योंकि जब टमाटर के पौधे पर फूल झड़ने से रुकेंगे तभी टमाटर में अधिक फल लगेंगे. टमाटर की खेती में अधिक फूल आने तथा फूलों को गिरने से रोकने के लिए शाइन 10 ml + 25 ग्राम बोरान प्रति 15 लीटर पानी घोल बनाकर शाम के समय छिड़काव करना चाहिए.
टमाटर में फल-फूल की दवा
टमाटर में फूल झड़ने की वजह खाद, पानी ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के रोग और कीट भी होते हैं. सफ़ेद और हरी मक्खियाँ भी टमाटर की फसल को हानि तो पहुंचाते हैं. साथ ही इनके अधिक प्रकोप से पौधे कमजोर हो जाते हैं जिससे फूल गिर जाते हैं. इसलिए टमाटर के फूलों को गिरने से रोकने के लिए तथा अधिक फूल और फल लेने के लिए टमाटर की फसल को रोग और कीट से बचाना चाहिए, और जैसे ही किसी कीट का प्रकोप हो तुरंत दवा का छिड़काव करके टमाटर की फसल को बचाना चाहिए.
FQA-
Q1. टमाटर के फल क्यों फटते हैं?
ANS. बोरान की कमी का कारण.
Q2. टमाटर का फल बढ़ाने की दवा?
ANS. शाइन.
Q3. टमाटर का पौधा कितने दिन में फल देता है?
ANS. रोपाई के 45 दिन बाद.
Q4. टमाटर में झुलसा रोग की दवा क्या है?
ANS. लूना एक्सपिरिएंस या मेरिवान.
ये भी पढ़ें.
- बरसात में लौकी की खेती कैसे करें और लौकी के पौधे की देखभाल कैसे करें
- पोधो की देखभाल कैसे करें और मरते हुए पौधे को कैसे बचाएं
- [Mirch ki kheti 2022] बम्पर उत्पादन के लिए मिर्च का पौधा कब लगाना चाहिए
- सागवान की खेती कैसे की जाती है | सागवान के पौधे कैसे तैयार करें