वाराणसी जिले के लगभग सभी सब्जी मंडियों में 3 से 5 रूपये प्रति किलो बिक रहे टमाटर के भाव से किसानों की खेतो में लगने वाली खाद, बीज, कीटनाशक, जुताई, सिंचाई की लागत तो निकलना दूर की बात है. टमाटर की तुड़ाई का खर्च भी देना महंगा हो गया है.
Tomato Mandi Bhav Today
एक समय था जब मई 2022 में टमाटर के भाव प्रति किलो 40 से 60 रूपये प्रति किलो बिक रहे थे. और एक आज का दिन है, 04 जनवरी 2023 जब टमाटर 3 से 5 रूपये प्रति किलो बिक रहे हैं. वाराणसी के किसान टमाटर के इतने बुरे हालत को देखकर फसल की तुड़ाई भी बंद कर दिए हैं.
किसानों का कहना है की इतने सस्ते टमाटर के भाव होने से फसल तुड़ाई के लागत भी नहीं मिल पा रहा है. और ऐसे में मंडी कैसे भेजा जाय क्योंकि मंडियों में अधिक माल होने से टमाटर और सस्ते बिकते हैं और ले जाने का खर्च ऊपर से बढ़ जाता है.
इस वर्ष दिसंबर महीने की शुरुआत से ही टमाटर के भाव गिरे हुए हैं. टमाटर किसानों का कहना है की इतने सस्ते टमाटर के भाव होने से बीज, खेत की जुताई, लेबर खर्च, पानी की सिंचाई, खाद और दवा इन सबकी लागत भी नहीं मिल पा रही है. कुछ किसान तो यह उम्मीद लगाये बैठे हैं की उनकी टमाटर की खेती में लगने वाली लागत ही निकल मिल जाय.
![Tomato Mandi Bhav Today [04 जनवरी 2023 वाराणसी में टमाटर के रेट आज] 1 Today Tamatar Ka Bhav [23 दिसम्बर 2022 वाराणसी मंडी में टमाटर के भाव]](https://upagriculture.in/wp-content/uploads/2022/12/Today-Tamatar-Ka-Bhav-23-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AC%E0%A4%B0-2022-%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A3%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9F%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B5-1024x576.jpg)
खेतों में खर्च की गई लागत भी निकलना हुआ मुश्किल
जैसा की टमाटर की खेती करने वाले किसानों ने कहा की टमाटर के इतने सस्ते भाव से लागत तो छोड़ो टमाटर की तुड़ाई का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है. और टमाटर को सब्जी मंडी ले जाने में भी दूरी के हिसाब से लगभग 200 से 800 रुपये किराया अलग से लगता है. मतलब 5 रुपते प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे टमाटर के भाव से किसानों के घर की पूंजी भी लग रही है.
इसके अलावा इन फसलों को सर्दियों से कोहरे और पाले से बचाने के लिए प्रत्येक सप्ताह में 200 से 250 रुपये प्रति टंकी के हिसाब से दवा का छिड़काव भी करना पड़ता है. ऐसे में देखा जाय तो कुल मिलाकर किसानों के घर की पूंजी भी खेत में लग रही है.
वाराणसी पिंडरा मंडी में टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भाव today
सब्जी का नाम | भाव प्रति कुंतल |
टमाटर बड़ी साइज | 400-500 रूपये प्रति कुंतल |
टमाटर छोटी साईज | 200-से 250 रूपये प्रति कुंतल |
बैंगन गोल | 600-700 रूपये प्रति कुंतल |
बैंगन लम्बा | 200 से 300 रूपये प्रति कुंतल |
बैंगन सफ़ेद | 600से 800 रूपये प्रति कुंतल |
फूलगोभी बड़ी साइज | 6 से 8 रुपये प्रति पीस |
फूलगोभी छोटी साइज | 2 से 2.5 रुपये प्रति पीस |
पत्तागोभी बड़ी साइज | 6 से 8 रुपये प्रति पीस |
पत्तागोभी बड़ी साइज | 2 से 4 रुपये प्रति पीस |
बथुआ साग | 400 रूपये प्रति कुंतल |
पालक | 200 रूपये प्रति कुंतल |
सरसों साग | 600 रूपये प्रति कुंतल |
हरा धनियाँ | 1800-2200 रूपये प्रति कुंतल |
मटर | 2400 से 2800 रूपये प्रति कुंतल |
मिर्च | 1200 से 2400 रूपये प्रति कुंतल |
आलू पुराना | 800 से 1400 रूपये प्रति कुंतल |
आलू नया | 1400 रूपये प्रति कुंतल |
मेथी | 600 से 800 रूपये प्रति कुंतल |
यह भी पढ़ें
- टमाटर के भाव मई 2022: टमाटर का भाव सुनते ही चेहरा हो जायेगा लाल
- वाराणसी, जौनपुर, गेंदा फूल का मंडी भाव today (04 जनवरी 2023) | माचिस से भी सस्ते बिक रहे गेंदे की माला जानें कीमत