सोलर पंप रजिस्ट्रेशन कैसे करें | कुसुम योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | पानी की मोटर सबसे अच्छी कौन सी है | कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | kusum yojana apply | kusum yojana official website | up agriculture kusum yojana
सरकार समय-समय पर किसानों को कृषि से सम्बंधित तमाम प्रकार की सुविधाएँ लाती रहती है. इसी बीच सरकार ने किसानों के लिये प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना के तहत किसानों लाभ देने का निर्णय लिया है. इस योजना का लाभ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की ओर से किसानों को मिलने जा रहा है. नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं की सोलर पंप योजना क्या है तथा कुसुम योजना में क्या क्या मिलता है. अगर आप प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें. और यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें.
प्रधानमंत्री सोलर सोलर पंप योजना क्या है?
सोलर पैनल योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई ऐसी योजना है. जिससे किसानों फसलों की सिंचाई के लिए बिजली के भरोसे नहीं रहनी पड़ेगी. क्योंकि यह सौर उर्जा द्वारा चलाया जाता है. कुसुम योजना के तहत किसानों को डीजल सिंचाई से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा. जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
सोलर पंप योजना का उद्देश्य
कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है. इस योजना से किसान सिंचाई के बाद बची हुई बिजली को बेचकर एक्स्ट्रा कमाई तो कर ही सकते हैं साथ ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई से भी हमेशा के लिए मुक्त हो जायेंगे. सरकार द्वारा चलाये गए इस योजना के पहले चरण में लगभग 1.75 लाख पेट्रोल और डीजल चालित पम्प को सोलर पम्प में बदला जायेगा.
सोलर पंप योजना हाईलाइट
योजना का नाम | कुसुम योजना |
लांच की गई | राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों |
उद्देश्य | सौर उर्जा द्वारा मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था प्रदान करना |
अप्लाई करने की प्रक्रिया | ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों |
ओरिजनल वेबसाइट | https://mnre.gov.in/ |
सोलर पंप आवेदन हेतु दस्तावेज
अथराइजेशन लेटर, फोन नंबर, बैंक खाते का विवरण, आधार कार्ड, राशनकार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, खेत की खतौनी, नेटवर्थ सर्टिफिकेट.
कुसुम योजना के फायदे
देशा के सभी छोटे-बड़े गरीब किसान को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. |
किसान भाइयों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली बिल, डीजल, पेट्रोल से हमेशा के लिए छुट्टी मिल जाएगी. |
सौर उर्जा से किसान भाई अपने घरों में बिजली का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. |
बिजली , डीजल, पेट्रोल से चलने वाले पम्पों से छुटकारा मिल जायेगा. |
बंजर भूमि में सोलर पैनल लगाकर उन भूमि पर खेती करके उन्हें सुधरा जा सकेगा. |
सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार की ओर से 60% तथा बैंक से 30% लोन की मदद दी जाएगी. |
सोलर पैनल की सहायता से किसानों को 24 घंटे बिजली मिलती रहेगी. |
कुसुम योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- pradhan mantri solar panel yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसा पहले किसानों को ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद पोर्टल पर लॉगइन करना होगा, इसके लिए पोर्टल पर दिए गए रेफरेंस नंबर का प्रयोग करना होगा.
- लॉगइन करते ही आवेदन करने के लिए अप्लाई ऑनलाइन का आप्शन आ जायेगा. जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
- अब यहाँ किसान को फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा.
- फार्म को पूरी तरह से भरने के बाद एक बार पुनः सभी जानकारी को चेक अवश्य कर लें. इसके बाद सबमिट कर दें.
- सबमिट की प्रकिया पूर्ण होने के बाद किसान के मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा,
- यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से कुसुम योजना में अपने जानकारी को अपडेट कर सकते हैं.
- सभी जानकारी को अपडेट करने के बाद फाइनल सबमिट करते ही आपका pradhan mantri solar panel yojana में आवेदन पूर्ण हो जाता है.
प्रधानमंत्री-कुसुम योजना की धोखाधड़ी वैबसाइटों से कैसे बचें
मंत्रालय ने बताया है की कई फेक वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-कुसुम योजना) के नाम पर किसानों से सोलर पम्प लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ पंजीकरण शुल्क तथा पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं.
जो फर्जी वेबसाइट कुछ इस डोमेन नाम से हैं जैसे- .org, .in, .com और वेबसाइट के नाम इस प्रकार हैं जैसे- www.kusumyojanaonline.in.net, www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusamyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और ऐसी कई सारी वेबसाइटें किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं.
ऐसे में प्रधानमंत्री-कुसुम योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों से सावधान हो जाएँ. तथा किसी भी प्रकार का कोई भुगतान न करें प्रधानमंत्री-कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है.
कुसुम योजना हेल्पलाइन
सोलर पंप योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए mnre की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं. या टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3333 डायल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
FAQ:
Q1. किलोवाट सोलर पैनल में क्या क्या चल सकता है?
ANS: 1kW सोलर सिस्टम में 800 वाट तक के लोड को चलाएगा, यदि सोलर पैनल आपके कनेक्टेड लोड को चलाने में असमर्थ हैं, तो सोलर बैटरी आपके कनेक्टेड लोड को चलाएगी.
Q2. किलोवाट बिजली में क्या क्या चला सकते हैं?
ANS: फ्रीज, पंखे, वाशिंग मशीन, लाइट, गीजर, टीवी, जैसे उपकरणों को आप एकसाथ चला सकते हैं.
Q3. सौर ऊर्जा कैसे काम करता है?
ANS: जब सूर्य का प्रकाश इन सेल पर पड़ती है तो सेल द्वारा फोटॉन की ऊर्जा अवशोषित की जाती है और ऊपरी परत के सभी भागों में उपस्थित इलेक्ट्रॉन सक्रिय हो जाते हैं. तब इनमें ऊर्जा का प्रवाह बनना आरम्भ होता है.
Q4. सबसे अच्छा पैनल कौन सा होता है?
ANS: Polycrystalline सोलर पैनल.
Q5. सोलर पम्प कितनी गहराई से पानी निकाल सकता है?
ANS: 500 फिट गहराई से पानी निकाल सकता है.
इन्हें भी पढ़ें.
- केसीसी को लेकर सरकार हुई सख्त, किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे बैंकों के चक्कर
- राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना बजट
- खेत की तारबंदी योजना का लाभ कैसे उठाएं, यहाँ जाने पूरी जानकारी
- haryana bakri palan subsidy yojana 2022