
PM Kisan Online Refund: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये सलाना की राशि प्रदान करती है, जिससे किसान कृषि से संबंधित कोई भी उत्पाद खरीद सकें और खेतीबाड़ी को अच्छे से कर सके. परन्तु बहुत से किसान जो लोग इस योजना के पात्र नहीं थे, वे भी इस स्कीम का फर्जीवाड़ा तरीके से फायदा उठा रहे हैं.
लेकिन अब सरकार ने इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए योजना के तहत अपात्र किसानों की छटाई करनी शुरू कर दी है और ऑफिसियल वेबसाइट के पोर्टल पर Online Refund का ऑप्शन जारी कर दिया है, अतः जो भी किसान फर्जी तरीके से PM Kisan का लाभ ले रहे थे ऐसे किसानों के लिए सरकार ने अब रिफण्ड देने के लिए अपात्र किसानों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. जो भी किसान अब तक फर्जी तरीके से PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ ले रहे थे, उनको अब सरकार को पैसा वापस देना होगा.
PM Kisan Online Refund हाईलाइट
आर्टिकल का नाम | PM Kisan Online Refund |
योजना का नाम | किसान सम्मान निधि योजना |
विभाग का नाम | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा(भारत सरकार) |
योजना का उद्देश्य | किसानो को आर्थिक सहायता और लाभ देना |
स्थान | पूरे भारत में |
लाभार्थी | भारत के छोटे और सीमांत किसान |
पंजीकरण प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.pmkisan.gov.in/ |
रिफंड प्रक्रिया | Online |
किन्हें करना होगा PM Kisan Online Refund
ऐसे बहुत से किसान जो फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे अब सरकार उनसे पैसों की वसूली करने का फैसला लिया है. बहुत से किसान जिनके पास न तो अपनी भूमि थी, और न ही इस योजना के पात्र थे, वे भी PM kisan का लाभ ले रहे थे. साथ ही ऐसे भी काफी किसान थे जो एक ही भूमि पर बहोत से लोग इस योजना का लाभ उठा रहे थे.
इन सबके अलावा कुछ ऐसे भी किसान थे जो सरकारी नौकरी कर रहे थे या कोई बिजनेस कर रहे थे. तो ऐसे सभी अपात्र किसानों को अब सरकार का सारा अवैध तरीके से लिया गया पैसा वापस करना होगा.
PM Kisan Online Refund करने का तरीका
- अपात्र किसानों को सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने pm kisan की होम पेज खुलकर आएगी.
- यहाँ आपको होम पेज पर ही Farmers Corner में Refund Online का नया बोक्स दिखाई देगा.
- होम पेज पर Refund Online पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ पैसा वापस करने के लिए दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहाँ आपको आधार, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर तथा इमेज कैप्चा डालकर गेट डाटा पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद रिफंड की डिटेल्स दिखेगी जिसमें पूछी गई सारी जानकारी को डालना होगा.
- अंत में पेमेंट पेज पर जाकर PM Kisan वाला बैंक सेलेक्ट करके भुगतान करना होगा.
PM Kisan Online Refund के बाद करें यह काम
गलत तरीके से लिया हुआ PM Kisan का पैसा रिफंड करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगा. इस रसीद को अपने जिले के कृषि अधिकारी के पास जरूर जमा कर दें. तथा उन्हें रसीद देकर यह बताए कि आपने योजना के तहत ली गई सम्मान निधि राशि को लौटा दिया है.
FAQ-
प्रश्न1. Pm Kisan Yojana Wapsi List कहाँ देखें?
उत्तर. अधिकारीक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर.
प्रश्न2. क्या सभी किसानों को पीएम किसान का पैसा वापस करना अनिवार्य है ?
उत्तर. [नहीं] जिन किसान भाइयों ने अपात्र होते हुए भी इस योजना का पिसा लिया था. केवल उन्हीं किसानों को PM Kisan का पैसा वापस करना होगा.
प्रश्न3. क्या पीएम किसान का पैसा ऑनलाइन वापस कर सकते हैं?
उत्तर. PM Kisan Online Refund किया जा सकता है.
इन्हें भी देखें
- Up Agriculture Pm Kisan Status-2023 | यूपी एग्रीकल्चर स्टेटस
- pm kusum yojana 2023: कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- भारत में किसान कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर क्या है