
नाबार्ड योजना उत्तर प्रदेश | नाबार्ड डेयरी लोन | दूध डेयरी लोन | sbi पशुपालन लोन | डेयरी फार्म पर कितना लोन मिल सकता है | pasupalan loan yojna | animal husbandry schemes | डेयरी लोन कैसे ले up 2022
किसानों कि आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा तरह-तरह के अनुदान सम्बंधित कृषि योजना लांच होते रहते हैं. इसी बीच किसानों कि आय बढ़ाने के लिए सरकार ने “नाबार्ड पशुपालन लोन योजना” की शुरुआत की है.
Nabard pashupalan loan yojana में उद्यमी को डेयरी फार्म की शुरुआत करने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों कि आय बढ़ाने तथा लोगों को स्वरोजगार प्रदान करना है.
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का मुख्य विवरण
योजना का नाम | नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2022 |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
मंत्रालय | पशुपालन विभाग |
प्रयोजन | बिना ब्याज के लोन देना ताकि लोगों को स्वरोजगार मिले |
हिताधिकारी | ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक |
सहायता हेल्पलाइन नंबर | रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना 022-26539895/96/99 |
आवेदन की क्रियाविधि | Online and offline आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.nabard.org |
नाबार्ड डेयरी लोन योजना के लाभार्थी तथा योग्यता
डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी-
- सभी प्रकार के किसान/खेतिहर वर्ग के लोग
- मेहनतकश/मज़दूर वर्ग के लोग
- गैर सरकारी संगठन
- असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले
- एकजुट/संगठित समूह में काम करने वाले
- ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ एक बार ले चुके हैं उन्हें फिर से इसका लाभ नही मिलेगा.
- एक परिवार में सिर्फ एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
नाबार्ड योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- डेयरी फार्मिंग योजना के अंतर्गत Online Registration करने के लिए आपको NABARD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- इस होम पेज पर आपको सूचना केंद्र का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है. इसके बाद अगला पेज आपके सामने खुल खुलेगा.
- उस पेज पर आपको अपने स्कीम के आधार पर डाउनलोड पीडीऍफ़ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, योजना का पूर्ण रूप आपके सामने आएगा आपको इस फॉर्म को ठीक-ठीक भरकर submit “जमा” करना होगा.
नाबार्ड हेल्पलाइन नंबर
नाबार्ड योजना में कितने प्रकार के ऋण उपलब्ध हैं, नाबार्ड डेयरी लोन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए अप्लाई कैसे करें तथा नाबार्ड योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए पते पर तथा नंबर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Give Us A Call | (91) 022-26539895/96/99 |
Visit Us | Plot C-24, G Block, Bandra Kurla Complex, BKC Road, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051 |
Social Connect Twitter | Click Here |
Social Connect Facebook | Click Here |
Social Connect Youtube | Click Here |
इस पोस्ट में क्या जाना
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको नाबार्ड डेयरी लोन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है मैं आशा करता हूँ की यह जानकारी आपके लिए स्वरोजगार प्रदान करेगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें. हमारी वेबसाइट पर आपको इसी तरह कृषि से जुड़ी जानकारी मिलती रहेंगी. इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
FAQ:
Q: डेयरी फार्म का रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?
ANS: डेयरी फार्म का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको डेयरी के प्रकार का चुनाव करने की बाद आपको अपने जिले के नाबार्ड ऑफिस में जाना होगा.
Q: नाबार्ड योजना में दीर्घकालिक ऋण की अवधि क्या है?
ANS: नाबार्ड योजना में दीर्घकालिक ऋण की अवधि 3 से 15 वर्ष के लिए प्रदान किया जाता है.
Q: पशुपालन के लिए कितना लोन मिलता है?
ANS: किसानों कि आय बढ़ाने तथा लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए Nabard Pashupalan loan Yojana के तहत पशुपालन के लिए 12 लाख रुपए लोन मिलेगा। जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी.
Q: नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
ANS: नाबार्ड डेयरी लोन की आधिकारिक वेबसाइट (nabard.org) है.
Q: नाबार्ड HELP LINE क्या है ?
ANS: (91) 022-26539895/96/99
Q: नाबार्ड योजना की विशेषता क्या है?
ANS: इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों कि आय बढ़ाने तथा लोगों को स्वरोजगार प्रदान करना है.
अन्य पढ़ें=