
ओड़िसा राज्य सरकार ने राज्य के किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए कालिया योजना की शुरुआत की है. अगर आप भी ओडिसा राज्य के किसान हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता हैं. तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की कालिया योजना क्या है और इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से जरुरी कागजात चाहिए तथा कालिया योजना के लिए कहां आवेदन करें तो तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
कालिया योजना क्या है ?
किसानों की आय और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए तथा गरीबी को कम करने के लिए लगभग सभी राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कुछ न कुछ बेहतरीन योजनायें लाती रहती हैं. इसी बीच ओडिसा राज्य सरकार ने वहां के किसानों के लिए कालिया योजना को लागु किया है. इस योजना में किसान भाइयों के लिए एक पैकेज की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत राज्य के किसानों को वित्तीय सहायता के रूप में किसानों के खाते में 2000 रूपये की राशी दी जाती है.
कालिया योजना हाईलाइट्स
योजना का नाम | कालिया योजना |
कब लाँच हुई | 21 दिसम्बर 2018 |
किसने लांच की | CM श्री नवीन पटनायक ओडिशा सरकार |
लाभार्थी | खेतिहर किसान, फसल काटने वाले, भूमिहीन खेतिहर मजदूर |
राज्य का नाम | ओडिशा |
आवेदन की प्राक्रिया | ऑनलाइन |
वेबसाइट | क्लिक करें |
कालिया योजना का लाभ
जिन किसानों के पास भूमि नहीं है उन्हें पशुपालन करने के लिए 12500 रूपये का अनुदान देने का प्रावधान है. |
छोटे व् सीमांत किसानों के परिवार को 25000 रूपये की वित्तीय सहायता दिया जाता है. |
फसलों की बुआई के लिए बीज, खाद, कीटनाशक के लिए वित्तीय सहयता मिलता है. |
बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग किसानों को प्रतिवर्ष 10000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है. |
कालिया योजना में केवल 6 रूपये में 2 लाख रूपये का ब्याक्तिगत दुर्घटना होने पर बीमा कवर दिया जाता है. |
योजना के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा चिन्हित कमजोर भूमिहीन मजदूरों, किसानों, बटाईदारों और कृषि परिवारों को 0फीसदी ब्याज पर 50,000 रुपये तक का पुलिस ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है. |
कालिया योजना में आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदक ओडिसा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों को ही दिया जायेगा.
- बीपीएल श्रेणी से सम्बंधित किसान ही आवेदन के पात्र होंगे.
- आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए.
- सरकारी नौकरी करने वाले किसान आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
- केवल खेती करने वाले किसान ही आवेदन कर सकेंगे.
कालिया योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- जमीन की खतौनी
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज कलर फोटो
कालिया योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
ओडिशा राज्य के किसान भाई अगर आप कालिया योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं है. अब आप इस आर्टिकल की मदद से घर बैठे ही बहुत आसानी से ओड़िया कालिया योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर उपर ही नया आवेदन करने के लिए स्व-पंजीकृत किसानों के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही वहन पर आवेदक का आधार नंबर माँगा जायेगा.
- आधार नंबर डालने के बाद show बटन पर क्लिक करना है. और तुरंत आवेदन करने के लिए फार्म आ जायेगा.
- यहाँ किसान को अपना विवरण सही-सही भरकर मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- और फिर उस फार्म को सबमिट करके प्रिंट निकाल लेना हैं उसके बाद सभी दस्तावेज को अटैच करके जमा करना होगा.
कालिया बेनिफिशरी लिस्ट | kalia portal beneficiary list
- कालिया बेनिफिशरी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले किसान को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद ऊपर होम पेज पर Beneficiary List पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही एक नया पेज आएगा जिसमें जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद view पर क्लिक करना होगा.
- view पर क्लिक करने के बाद आपके क्षेत्र के अनुसार Beneficiary List की pdf फाइल आ जाएगी.
इन्हें भी पढ़ें.
- पीएम किसान एफपीओ योजना क्या है | एफपीओ कैसे बनाएं
- पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी | Pm kisan next installment
- haryana bakri palan subsidy yojana 2022
- [MPKSY] मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना