पालक, बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, बंद गोभी, लोबिया, भिन्डी, खरबूजा, तरबूज, नेनुआ, कोहड़ा, लौकी, खीरा, गाजर, मुली, चुकंदर और बंडा इत्यादि सब्जियां फरवरी में बोई जाती हैं.
सब्जियों की खेती पुरे वर्ष हर महीने में की जाती है. लेकिन हर महीने में एक ही सब्जियां नहीं लगाई जाती हैं बल्कि सभी सब्जियों को खेत में लगाने का एक उचित समय और महीना होता है. अगर समय के पहले या बाद में सब्जियां लगा दी जाएगी तो उनमे न ही फूल आयंगे और न ही पौधे पर सब्जियां लगेंगी. इसलिए फरवरी में कौन कौन सी सब्जियां लगाई जाती है इसका ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है.
खेती-बाड़ी में किसी भी फसल से भरपूर पैदावार लेने के लिए, उचित मौसम में उचित समय का होना बहुत ही आवश्यक है. कभी-कभी ऐसा होता है की खेती से अधिक पैसा कमाने के लिए सब्जियों की अगेती बुआई कर देते हैं. लेकिन बीजों का जमाव तो बहुत अच्छा होता है और पौधे स्वस्थ भी रहते हैं. मगर उनमे फूल आते ही नहीं और जब फूल नहीं आयेंगे तो फल लगने की कोई सम्भावना ही नहीं होती है.
इस प्रकार जो किसान भाई लोग समय से काफी पहले सब्जियों की बुआई करते हैं. उत्पादन तो कुछ मिलता नहीं, और खाद, बीज, मजदूरी तथा खेत की जुताई में जो पैसे लगते हैं वो ब्यर्थ में चले जाते हैं. इसलिए किसान भाइयों को सब्जियों की खेती सही मौसम में और सही महीने में करनी चाहिए. तो प्यारे दोस्तों चलिए हम जानते हैं की फरवरी में कौन कौन सी सब्जियां उगाई जाती है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. वे भी फरवरी में उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी पाकर खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सके.
फरवरी में क्या सब्जी लगाएं?
अन्य सीजन की तरह फरवरी में भी अनेक प्रकार की सब्जियां लगाई जाती हैं. और कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जिनके बीजों की सीधी बुआई खेतों में की जाती है. और कुछ सब्जिया ऐसी होती हैं जिनकी पहले नर्सरी तैयार की जाती है और इसके बाद उसके पौधे की रोपाई की जाती है.
1- जमीन के निचे उगने वाली सब्जी की खेती.
2- जमीन के ऊपर खड़ी फसल वाली सब्जी की खेती.
3- जमीन के उपर बेल/लता वाली सब्जी की खेती.
भूमि के निचे उगने वाली सब्जी | खड़ी फसल वाली सब्जी | बेल वाली सब्जी |
मुली | भिन्डी | नेनुआ |
गाजर की खेती | बैंगन | कोहड़ा |
चुकंदर | फूलगोभी | लौकी |
बंडा/अरबी इत्यादि. | धनिया, पालक, चौलाई इत्यादि. | खीरा, ककड़ी इत्यादि. |
ये पूरी से भूमि के निचे मिट्टी में खाने योग्य तैयार होती हैं | अंकुरित होने के बाद इनके पौधे बड़े होते है और जमीन के ऊपर फलियाँ देती हैं जबकि धनिया, पालक, चौलाई इनकी पत्तियां खाने के उपयोग में आती हैं. | ये लता वाली सब्जिय होती हैं या तो ये जमीन पर फैलकर सब्जी देती हैं या तो इन्हें मचान बनाकर उपर चढ़ाया जाता है. |
फरवरी में नर्सरी तैयार करने वाली सब्जी की खेती
बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, बंद गोभी इन सबके बीज बहुत ही छोटे इसलिए इनकी पहले नर्सरी तैयार की जाती है. उसके बाद जब नर्सरी में पौधे 30 से 35 दिन के हो जाते हैं इनके पौधों को उखाड़कर मुख्य खेत में रोपाई की जाती है.
ऐसे में किसान भाइयों को जब बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, बंद गोभी छोटे बीज वाले जितने भी सब्जियाँ फरवरी में लागाई जाती हैं. इनकी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नर्सरी डाली जाती है. क्योंकि दिसम्बर और जनवरी ठंठ बहुत अधिक पड़ती है इसलिए नर्सरी में पौधे की बढ़वार बहुत धीरे-धीरे जो फरवरी में लगने के योग्य हो जाते है.
फरवरी में लगने वाली सब्जियों की विधि
फरवरी-मार्च के महीने में जितने भी सब्जियाँ खड्डा बनाकर खड्डा के दोनों और कतार में बोई जाती हैं तो इस बात का ध्यान रहे की खड्डा या कतार हमेशा उत्तर और दक्षिण दिशा की ओर बनाना चाहिए. क्योंकि दिसम्बर से लेकर मार्च तक सूर्य पुरे दिन उत्तर दिशा की ओर से होकर ही पश्चिम की और जाते हैं.
इसलिए उत्तर और दक्षिण दिशा में कतार बनाने से कतार के दोनों मेड़ों पर सूर्य का प्रकाश बराबर मात्रा में लगता है. जिसके कारण बीजों का जमाव एक साथ और जल्दी होता हैं.
और यदि कतार पूर्व और पश्चिम की ओर बनाया जायेगा तो सूर्य का प्रकाश भरपूर दोनों कतारों पर न मिलकर केवल उत्तर दिशा की ओर जो कतार की लाइन होगी उसी पर लगेगा. ऐसे में बीजों का जमाव एक और पहले होगा और एक ओर लगभग 10 से 15 दिन की देरी से होगा.
FAQ…
प्रश्न1: फरवरी माह में कौन सी सब्जी बोई जाती है?
उत्तर: पालक, बैंगन, टमाटर, फूलगोभी, बंद गोभी, लोबिया, भिन्डी, खरबूजा, तरबूज, नेनुआ, कोहड़ा, लौकी, खीरा, गाजर, मुली, चुकंदर और बंडा इत्यादि सब्जियां फरवरी में बोई जाती हैं.
प्रश्न2: फरवरी में कौन सा टमाटर लगाएं?
उत्तर: मिथिली, सक्षम, आयुष्मान, अंसल आदि टमाटर की प्रजाति फरवरी में लगा सकते हैं.
प्रश्न3: फरवरी में बेल पर उगने वाली सब्जियां?
उत्तर: ककड़ी, खीरा, नेनुआ, लौकी, कोहड़ा, पेठा, करेला.
- यह भी पढ़ें…
- बरसात में सब्जी की खेती
- खेती में प्रयोग किए जाने वाले औजार
- मरते हुए पौधे को कैसे बचाएं
- लाल भिंडी कैसे उगाएं-2023 | जानें लाल भिंडी कब बोई जाती है