भावांतर भरपाई योजना- सभी राज्य की सरकारें किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं की शुरुआत करते रहते हैं. इसी बीच हरियाणा में किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए भावांतर भरपाई योजना की शुरुआत की गई है. यह योजना बाजरा उत्पादक किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है.
इस योजना के माध्यम से बजार किसानों को प्रति कुंतल 500 रूपये से 450 रुपये का सीधा लाभ होगा. सरकार के इस योजना से जहाँ किसानों को लाभ होगा, वहीँ अब किसान अपनी फसलों को भी बहुत आसानी से बेच आर खरीद सकेंगे. तो दोस्तों चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं की बाजरा किसानों के लिए भावांतर भरपाई योजना किस प्रकार लाभदायक है.

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना Overview
योजना का नाम | भावांतर भरपाई योजना |
कब शुरू हुई | 2018 |
शुरू किसने की | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | फसलों का उचित भाव प्रदान करना |
श्रेणी | हरियाणा सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | http://hortharyana.gov.in/en |
59414 मीट्रिक टन हुई बाजरे की खरीद
इस वर्ष ख़राब मौसम की अनियमितता के कारण फसलों की खरीदारी करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद भी 10 अक्तूबर 2022 तक 59414 मीट्रिक टन बाजरे की खरीदारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री के आदेशानुसार किसान समय से मंडियों में अपनी फसलें ले जा सकें इसके लिये मंडियों में फसलों की उठान व्यवस्था को पहले से बेहतर और मजबूत किया गया है.
बाजरा की एमएसपी और मार्केट रेट में फर्क
एमएसपी रेट प्रति क्विंटल | मार्केट रेट प्रति क्विंटल |
2,350 | 1,850-1900 |
इस बार शुरुआत से ही बाजरा की खरीद मार्केट रेट प्रति क्विंटल 1,850 से लेकर 1900 रुपये हो रही है. जिसे अगर देखा जाय तो MSP से बहुत कम है. जबकि बाजरे की MSP रेट 2,350 रुपये प्रति क्विंटल है. जो लगभग 450 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है.
भावांतर भरपाई योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- फसलों का विवरण
- फसल वाली बीज का वर्णन
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा भावांतर भरपाई कैसे करे आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
- यहाँ आपको बागवानी में अनुदान व अन्य सेवाओं हेतु यहाँ क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आपको खुशहाल बागवानी में भावांतर भरपाई योजना का बोक्स दिखाई देगा, वहाँ क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा, जहाँ पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा.
- सब डिटेल सही से भरने के बाद फार्म को सेव कर देना है.
- फिर सभी जानकारी को दोबारा जांचने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें, इस प्रकार आवेदन पूरा हो जायेगा.
Q1. भावांतर योजना हेल्पलाइन नंबर?
ANS. 1800 180 2117, 1800 180 2060- Monday to FridayTime: 9:00AM – 6:00PM
Q2. भावांतर भरपाई योजना कब शुरू हुई?
ANS. 2018
यह भी पढ़ें.
- फसल नुकसान मुआवजा! 876 करोड़ रूपये से फसल नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत मिलेगी फ्री बिजली
- मुख्यमंत्री मशरूम विकास योजना से दूर होगी युवाओं की बेरोजगारी, जानें पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया