हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. और यहाँ की आधे से ज्यादा की आबादी खेती-किसानी पे ही निर्भर है. किसान बड़ी मेहनत करके फसलों की बुआई करते हैं. लेकिन किसान जंगली पशुओ से काफी परेशान रहते हैं. जंगली आवारा पशुओं का प्रकोप इतना अधिक हो गया है की खेती करना बहोत मुश्किल हो रहा है.

ऐसे में राजस्थान में खेती करने वाले किसानों को यहाँ के सरकार ने किसानों की इस समस्याओं को देखते हुए 50% तक अनुदान के साथ तारबंदी योजना की शुरुआत किया है. खेती करने वाले किसानों के लिए यह राजस्थान तारबंदी योजना काफी फायदेमंद होगा, इस तारबंदी योजना के अंतर्गत राज्य के किसान 50% तक अनुदान के साथ अपने खेतों की तारबंदी करने के लिए तार ले सकते है.
राजस्थान तारबंदी योजना का विवरण
सरकार | राजस्थान |
स्कीम | तारबंदी योजना |
योजना की शुरुआत | तारबंदी योजना 2021 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
लक्ष्य | राज्य के किसानों को वित्तीय राशि प्रदान करना |
राजस्थान तारबंदी योजना क्या है
सड़क के आवारा पशुओं और जंगली सूअरों, नीलगायों आदि पशुओं के किसानों की फसल को काफी नुकसान होता था. जिससे किसानों को अच्छी उपज नहीं मिल पाती थी. किसान की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत की है.
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दतावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज कलर फोटो
- खेत की nakal jamabandi
- नक्शा
- किसानों के शपथ पत्र
- रााजस्व विभाग का प्रमाण पत्र(खतौनी)
- पैन कार्ड
- मोबइल नम्बर
किसको मिलेगा राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ(Eligibility)
- राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास कम से कम 0.5 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
- लघु एवं सीमांत कटेगरी के सभी किसान तारबंदी योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे.
- एक किसान को ज्यादा से ज्यादा 400 मीटर तारबंदी के लिए अनुदान दिया जायेगा.
- एक बार तारबंदी योजना का लाभ मिलने के बाद कृषक को उसकी मरम्मत खुद करवानी होगी.
राजस्थान तारबंदी योजना से लाभ (Rajasthan Tarbandi Yojana Se Laabh)
- अपने खेतो में तारों से बाढ बनाकर घेरने के बाद खेतों को आवारा पशुओं से बचाया जायेगा.
- खेतों की तारबंदी करने के बाद किसानों को रातभर निगरानी नहीं करनी पड़ेगी.
- खेतों की तारबंदी के लिए किसानों को 50% का अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा.
- 1312 फिट तक की तारबंदी हेतुकिसानों की फसल सुरक्षित रहे.
- तारबंदी करने के बाद फसल की पैदावार अधिक मिलेगी.
राजस्थान तारबंदी योजना कैसे करें आवेदन
- राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ई-मित्रा केंद्र में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को होगा।
- वहाँ आपको ई मित्रा केंद्र संचालक से योजना से संबंधी सभी जानकारी आपको दी जाएगी, जिसे फालो करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरा करना होगा.
- साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अपने सभी दस्तावेजों को ई मित्र केंद्र में जमा कर दें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरकर सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र के साथ अपलोड कर दिया जायेगा.
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद कियोस्क कर्त्ता के द्वारा आपको आवेदन पत्र की रसीद दी जाएगी।
- फिर अधिकारीयों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
- ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच पूरा होने के बाद आपको मैसेज करके सुचना दे दी जाएगी।
- जांच पूरा होने के बाद किसान को तारबंदी योजना का लाभ प्राप्त हो जायेगा।
FAQS
Q. तारबंदी योजना के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
ANS.
ये भी पढ़िए: