
ड्रिप सिंचाई में फिल्टर- ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से फसलों में पानी देते समय किसान कुआँ, तालाब, समसेबल, नहर इत्यादि जगहों का उपयोग करते हैं. ऐसे में कुछ स्थानों पर पानी साफ़, मिलता है तो कुछ जगहों पर गंदे पानी मिलते हैं. इस स्थिति में ड्रिप इरिगेशन फिल्टर पानी को साफ़ करने का काम करता है. इसलिए किसानों को अच्छे क्वालिटी के ड्रिप सिंचाई फिल्टर लगानी चाहिए. फ़िल्टर की गुणवत्ता जितनी अच्छी होती है, उतनी ही ड्रिप सेट की आयु बढती है.
ड्रिप सिंचाई में फिल्टर की उपयोगिता
फसलों से अच्छी पैदावार लेने के लिए सिंचाई बहुत जरुरी है. यदि फसलों को अधिक पानी दे दिया जाय तो पौधों की जड़ें सड़ने लगती हैं, पहले लोग पुराने तकनीक से सिंचाई करते थे. जिसमें किसी भी फसल की सिंचाई करने के लिए की नालियों या पाईप का सहारा लेते थे और और एक तरफ से पुरे खेत की सिंचाई कर दे ते थे जिससे खरपतवार अधिक उग आते थे.
परन्तु अब किसान ड्रिप सिंचाई (tapak sinchai) से फसलों की सिंचाई करने की और अग्रसर हो रहे है, आज के समय भारत के लगभग सभी राज्यों में फसलों की अच्छी सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं. इस विधि से पेड़-पोधे या फसलों को एकसमान न तो ज्यादा न तो कम धीमा गति से बूँद-बूँद के रूप में जड़ के पास पानी दिया जाता है.
बहुत से किसान भाई ड्रिप इरिगेशन लगा चुके हैं और सिंचाई भी इसी से करते हैं किन्तु काफी लोगों की यह समस्या होती है की ड्रिप सिस्टम जल्दी से खराब हो जाता है. आपको बता दें की ड्रिप खराब होने का प्रमुख कारण फ़िल्टर होता है. तो दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं की ड्रिप सिंचाई में फिल्टर कितने प्रकार को होते हैं और ड्रिप फिल्टर की कीमत(drip filter price) क्या होती है.
ड्रिप सिंचाई में फिल्टर का महत्व(Drip irrigation water filter)
जिस प्रकार पानी के बगैर जीवन बेकार है, उसी तरह फ़िल्टर के बिना ड्रिप सिंचाई प्रणाली बेकार है. ड्रिप सिंचाई सिस्टम को सालों-साल चलाने के लिए फिल्टर का बहोत बड़ा योगदान रहता है. आपको कई तरह के फिल्टर बाजार में मिल जायेंगे, परन्तु ड्रिप को लम्बे समय तक बरकार रखने के लिए एक क्वालिटी अच्छे फिल्टर लगाने की जरुरत होगी. एक ड्रिप की लम्बी आयु उसमे लगने वाले फ़िल्टर पर निर्भर करती है.
बहुत से किसान सिंचाई करने के लिए नहरों, तालाबों जैसी जगह से पानी का उपयोग करते है. जिसमे काई, शैवाल, कीचड़, रेत जैसी बहुत से कचरे हमारे ड्रिप को जाम कर देते है. और ड्रिप खराब हो जाती है ऐसे में किसान भाइयों को नया Drip खरीदना पड़ता है. इसलिए आप जब भी फिल्टर खरीदने जाएँ अच्छी गुणवत्ता वाले फिल्टर ही ख़रीदे ताकि फ़िल्टर और ड्रिप के अतिरिक्त खर्चे से बच सकें.
ड्रिप सिंचाई में फिल्टर के प्रकार | Drip Irrigation Filter Types Price
फिल्टर का नाम | फिल्टर की ₹कीमत |
सॅन्ड फिल्टर | 15,500 – 25,500 तक |
शंकु फ़िल्टर | 4,500 – 5,700 तक |
ऑटोमॅटिक डिस्क फिल्टर | 4,500 – 6,100 तक |
Disc filter for drip irrigation | 3,300 – 4,700 तक |
ऑटोमॅटिक स्क्रीन फिल्टर | 3,200 – ₹3,600 तक |
सुपर क्लीन फिल्टर | 1,400 – 2,000 तक |
FAQS.पूछे जाने वाले प्रश्न-
प्रश्न1. बिना ड्रिप सिंचाई मल्चिंग पेपर से खेती संभव है?
उत्तर. हाँ.
प्रश्न2. ड्रिप सिंचाई हेतु आवेदन कैसे करें कहां करें?
उत्तर– ड्रिप सिंचाई पर सब्सिडी लेने के लिए अपने प्रदेश की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त सकते है.
प्रश्न3. ड्रिप सिंचाई प्रणाली का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर– “टपक सिंचाई” या ”बूँद-बूँद सिंचाई”.
प्रश्न4. ड्रिप सिंचाई की खोज कब हुई थी?
उत्तर– इजराइल में1940 इसवी.
यह भी पढ़िए-
- बांस ड्रिप सिंचाई प्रणाली क्या है | मेघालय के लोगों की जीविका का साधन बांस ही क्यों है
- अब नई विधि से बिना मिटटी के हवा में उगेगा आलू होगी बम्पर पैदावार