
ड्रोन खरीदने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी- सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों को कृषि यंत्रों पर सहायता के तौर पर अनुदान के रूप में छूट मिलती रहती है, ऐसे में अब सरकार किसानों को ड्रोन तकनीक का लाभ देने के लिए ड्रोन कृषि यंत्र पर अनुदान देने का निर्णय लिया है. किसान ड्रोन योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के किसान को 40 से 75 फीसदी अनुदान दिया जायेगा. हाल ही में कृषि मंत्रालय की तरफ से यह घोषणा किया गया है की कृषि ड्रोन यन्त्र को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार st-sc, छोटे व् सीमांत महिलाओं तथा पूर्वोत्तर राज्यों की किसानों को कृषि ड्रोन यन्त्र खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है.
भारतीय किसानों को कृषि के क्षेत्र में तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में सरकार किसानों को खेती में लागत कम करने के लिए तथा किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि यंत्र ड्रोन पर कटेगरी के आधार पर 5 लाख रुपये सब्सिडी देने का निर्णय लिया है.
ड्रोन कृषि यंत्र पर अनुदान की प्रक्रिया
कृषि विज्ञान केंद्र या मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को ड्रोन कृषि यंत्र पर 100 % सब्सिडी दी जाएगी. |
किसान उत्पादक संगठन FPO को 75% सब्सिडी दी जाएगी. |
छोटे व सीमांत महिलाओं को किसानों को ड्रोन खरीदने पर सरकार देगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी. |
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 50% सब्सिडी दी जाएगी. |
स्टार्टअप के रूप में ड्रोन तकनीक अपनाने पर एनी सभी लोगों को 40% तक सब्सिडी दी जाएगी. |
ड्रोन कृषि यंत्र के लाभ
ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा इसलिए दिया जा रहा है की इसके उपयोग से किसानों की कृषि कार्य में आने वाली लागत कम आये और उनकी आय में वृद्धि हो सके, कृषि ड्रोन यन्त्र से किसान अपने खेतों में रसायनों का छिड़काव, खाद का छिड़काव तथा फसलों पर पानी का छिड़काव भी कर सकते हैं. कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग से मजदूरों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी जिससे किसानों की लागत कम लगेगी और आय में वृद्धि होगी.
ड्रोन चलाने के लिए दी जायेगी ट्रेनिंग
ड्रोन तकनीक की शुरुआत अभी आरम्भ ही हुआ है ऐसे में जो भी किसान भाई कृषि ड्रोन यन्त्र खरीदते हैं, तो उन्हें सरकार ड्रोन चलाने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा कृषि महा विद्यालयों में बिलकुल मुफ्त में प्रशिक्षण देगी.
ड्रोन चलाने के लिए आवश्यक शर्तें
- अगर मौसम ख़राब हो या तेज हवा या आंधी चले तो उस स्थिति में ड्रोन नहीं चलाना चाहिए.
- ऐसे स्था जहाँ अधिक लोग रहते हों यानि रहवासी क्षेत्र के आसपास ड्रोन चलाने के लिए अनुमति लेना जरुरी हैं.
- ग्रीन जोन के इलाकों में ड्रोन द्वारा रसायनों का छिड़काव करना मना है.
- जिस इलाके में मोबाइल टावर या हाईटेंशन बिजली के तार हो वहन अनुमति लेना जरुरी है.
अन्य आर्टिकल भी पढ़ें: